अमरोहा, दिसम्बर 22 -- जोया। संभल जा रहे युवक को रास्ते में घेरकर पीटने और कार में तोड़फोड़ करने के मामले में डिडौली पुलिस ने दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव तलवार शहबाजपुर से जुड़ा था। यहां रहने वाले किसान कमरे आलम का बेटा सरताज 15 दिसंबर की शाम में किसी काम से संभल जिले के गांव तलवार शहबाजपुर जा रहा था। उसका आरोप है कि क्षेत्र के ही गांव अशरफपुर फैजगंज में कब्रिस्तान के पास से गुजरते में पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने घेरकर रोक लिया था। कार में तोड़फोड़ करते हुए 48 हजार रुपये छीन लिए थे। विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट की थी। लोगों को जमा होते देख आरोपी धमकी देते हुए भाग गए थे। सूचना पर डायल 112 पुलिस ने घायल सरफराज को जोया सीएचसी में भर्ती कराया था। शिकायत के बावजूद पुलिस ने मामले...