उन्नाव, जनवरी 1 -- सुमेरपुर। बिहार थाना क्षेत्र के मालिनकुआं सरांय गांव के पास ई रिक्शा से परदेश जा रहे युवक से कार सवार तीन युवक ने मारपीट कर उसका मोबाइल तोड़ दिया। पीडित युवक की तहरीर पर पुलिस ने नामजद तीन आरोपितों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है। बिहार थाना क्षेत्र के यशवंतखेड़ा गांव निवासी जतिन पुत्र सुशील ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि वह बुधवार की शाम अपने घर से ई रिक्शा में बैठकर परदेश जाने के लिए निकला था। तभी बिहार थाना क्षेत्र के सुमेरपुर बक्सर मार्ग पर मालिनकुआं के पास कार सवार अर्पित उर्फ बुद्धी पुत्र राकेश निवासी वार्ड नंबर 5 भगवंतनगर, मोहित पांडेय पुत्र हृदयनारायन निवासी पहाड़पुर व अविनाश भारती पुत्र दीपक कुमार निवासी भगवंतनगर ने रिक्शे से खींचकर डंडों से मारपीट कर मोबाइल तोड़ दिया। जिसमें वह घायल हो गया। राहगीर के एकत्र होने प...