गाज़ियाबाद, मई 23 -- गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र में दर्जनभर लड़कों ने ड्यूटी से लौट रहे युवक से मारपीट कर दी। पीड़ित ने पुलिस बुलाई तो आरोपियों ने गलती मानकर मामला खत्म कर दिया। आरोप है कि पुलिस के जाते ही आरोपियों ने युवक को फिर से बुरी तरह पीटा। पुलिस ने एक नामजद तथा अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। गली नंबर-17 दीनदयालपुरी में रहने वाले पवन का कहना है कि 22 मई को वह ड्यूटी करके घर लौट रहे थे। जैसे ही नगर कोतवाली क्षेत्र में भाटिया मोड़ पुल के ऊपर 10-12 लड़कों ने उनके साथ बिना वजह गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। घटना में विश्वजीत नाम का लड़का और उसके साथी शामिल थे। उन्होंने डायल-112 पर सूचना देकर पुलिस बुला ली। पवन के मुताबिक पुलिसकर्मियों के सामने विश्वजीत और उसके साथियों ने गलती मान ली और द...