देवघर, फरवरी 10 -- देवघर, प्रतिनिधि कुंडा थाना क्षेत्र के तपोवन के पास अज्ञात अपराधियों ने एक युवक से मारपीट कर शनिवार रात 8 बजे रुपए और मोबाइल छीन ली। पीड़ित मनोज कुमार रिखिया थाना क्षेत्र के रामपुर आदर्श कॉलोनी का रहने वाला है। घटना के बाद पीड़ित ने थाना में शिकायत दर्ज करायी। बताया कि वह काम के सिलसिले में स्कूटी से तपोवन गया था और रात करीब 8 बजे वापस लौट रहा था, तभी अज्ञात अपराधियों ने रास्ता रोक लिया। अपराधियों ने मारपीट कर 10 हजार रुपए तथा मोबाइल छीन ली। मारपीट के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को देने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। हालांकि, पुलिस को अबतक इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...