बदायूं, जून 12 -- कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव भूड़ा के रहने वाले एक युवक ने अपने घायल भाई के मामले में निष्पक्ष विवेचना की मांग को लेकर आईजी बरेली को शिकायती पत्र सौंपा है। युवक का आरोप है कि गंभीर धाराओं में कार्रवाई के बदले थाना कादरचौक थाने की भूड़ा भदरौल चौकी पर तैनात दरोगा ने रिश्वत की मांग की है। रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला दो मई की रात का है। घायल वेदप्रकाश खेत की रखवाली करने जा रहा था, तभी रास्ते में गांव के ही चार लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर लाठी-डंडों और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित पक्ष का कहना है कि युवक के कूल्हों की हड्डी टूट गई, रीढ़ में गंभीर चोट आई और वह आज भी चारपाई पर पड़ा है। इसके बावजूद विवेचक ने गंभीर धाराओं की बढ़ोतरी नहीं की। आरोप है कि विवेचक ने धारा बढ़ाने के एवज में 30 ...