अंबेडकर नगर, जून 4 -- दुलहूपुर, संवाददाता। कटका थाना क्षेत्र में तीन माह पूर्व रफीगंज न्यूरी मार्ग पर चार पहिया वाहन से बाइक सवार युवक को टक्कर मार कर बाइक को वाहन पर लाद ले जाने के मामले में दर्ज मुकदमे से सम्बंधित एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीते 14 फरवरी को सेमरा थाना कटका निवासी पवन निषाद पुत्र लाले निषाद ने दिए तहरीर में कहा था कि वह रात में बाइक का पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण पैदल बाइक से अपने घर आ रहा था। तभी पीछे से आई इनोवा गाड़ी की टक्कर में वह गिर गया, गिरने के बाद चार पहिया वाहन चालक और तीन अन्य लोग उतरे और धमकी देते हुए उसकी बाइक चार पहिया वाहन में लाद कर फरार हो गए थे। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया था। इसी बीच पुलिस ने मुकदमे से सम्बंधित अभियुक्त अनुज यादव पुत्र मोती यादव निवासी जुड़ाखुर्द थाना महाराजगंज आजमग...