मुजफ्फर नगर, जून 14 -- ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। युवती का उपचार मेरठ में चल रहा है। युवती के परिजन उसके साथ अस्पताल में थे तभी आरोपी पक्ष के लोगों ने उसके घर पर पहुंचकर युवती के चाचा से मारपीट कर दी। थाना सिविल लाइल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला युवती का कैफ से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पूर्व दोनों के बीच मनमुटाव हो गया। आरोप है कि युवक उसके बाद युवती से मिलने का दबाव बना रहा था। युवती ने उससे बात करने से इंकार कर दिया। आरोप है कि उसके बाद आरोपी युवती को ब्लैकमेल करने लगा। इस संबंध में साकेत पुलिस चौकी पर शिकायत की गई। उसके बाद पंचायत में आरोपी व उसके परिवार के लोगों ने माफी मांगी। उसके कुछ दिन बात फिर से आरोपी ने उस पर बात करने का दबाव ब...