सहारनपुर, मई 8 -- सहारनपुर थाना जनकपुरी क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा ने मनचले युवक से परेशान होकर स्कूल छोड़ दिया। इतना ही नहीं, आरोपी के डर की वजह से छात्रा ने परीक्षा भी नहीं दी। आरोपी कई दिनों से छात्रा को परेशान कर रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना जनकपुरी में शिकायत की गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। छात्रा पिता का कहना है कि वह दूसरे जिले में नौकरी करता है। पत्नी और बच्चे गांव में ही रहते हैं। उसकी बेटी गांव के ही एक निजी स्कूल में कक्षा सातवीं की छात्रा है। आरोप है कि गांव का ही एक युवक बेटी को स्कूल आते-जाते परेशान कर रहा था। कई बार बेटी ने इसका विरोध भी किया। आरोपी युवक को छात्रा के परिजनों ने कई बार समझाया भी, लेकिन युवक अपनी हरकत से बाज नहीं आया। इसके पश्चात भी आरोपी बेटी को परेशान करता रहा। आरोपी परेशान...