चम्पावत, जून 18 -- टनकपुर पुलिस ने नकदी और मोबाइल लूट के एक आरोपी को धरदबोचा है। जबकि दो आरोपी फरार चल रहे हैं। बीते मंगलवार को तीन अज्ञात लोगों ने चम्पावत के एक युवक से लूट की थी। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। टनकपुर पुलिस ने बुधवार को लूट के आरोपी 28 वर्षीय अमीर उर्फ लाला निवासी लाल इमली पड़ाव, तहसील के पीछे टनकपुर को सालवनी के जंगल से हिरासत में लिया है। आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल और 1200 रुपये बरामद हुए हैं। कोतवाल चेतन रावत ने आरोपी से पूछताछ के आधार पर बताया कि शुभम आर्य निवासी तहसील के पास, टनकपुर और साबिर सलमानी निवासी इमली पड़ाव, रेलवे लाइन टनकपुर भी लूट में शामिल हैं। कोतवाल ने बताया कि माल बरामदगी के बाद बीएनएस की धारा 317 (2) बढाई गई है। पुलिस दोनों फरार आरोपियों की ...