मेरठ, दिसम्बर 31 -- लोहियानगर थाना क्षेत्र के चार दोस्तों ने एक व्यक्ति को नहराड़ा गांव में 400 गज जमीन और 28 लाख रुपये देने का लालच देकर 60 लाख रुपये कीमत के दो प्लाट हड़प लिए। पीड़ित ने रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने तमंचा दिखाते हुए हत्या की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी के आदेश पर चारों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। लोहियानगर थाना क्षेत्र की न्यू जाकिर कॉलोनी निवासी मुनीर ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि समर गार्डन कॉलोनी में उनके दो प्लाट थे। जैदी फार्म निवासी आसिफ चौधरी व कोतवाली के दरियागंज निवासी साजिद के साथ उसका आना-जाना था। उक्त दोनों ने उसके दोनों प्लाट खरीदने की बात कही। उक्त प्लाट की एवज में नरहाड़ा निवासी उमर खय्याम की 400 गज जमीन और 28 लाख रुपये देने की बात कही। दोनों आरोपियों की बातों में आकर उन्होंने 60 लाख रुपये क...