देहरादून, फरवरी 14 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। दून विश्वविद्यालय के पास सड़क किनारे खड़े युवक का दिन दहाड़े मोबाइल लूट लिया गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। मामले में नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शैलेंद्र रावत निवासी मधुर विहार, फेस दो, बंजारावाला ने बताया कि गुरुवार दोपहर साढ़े 12 बजे वह दून यूनिवर्सिटी रोड पर सड़क किनारे खड़े थे। इस दौरान बाइक सवार युवक आया। उसने पीड़ित का हाथ में पकड़ा मोबाइल छीन लिया। शैलेंद्र रावत रावत जब तक संभाल पाते, आरोपी फरार हो गया। नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मोबाइल छीनने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोप की तलाश कर रही है। आरोपी की वाहन की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्त...