बुलंदशहर, मई 11 -- सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव बैनीपुर निवासी ने गांव के ही तीन युवकों पर अज्ञात साथियों के साथ मिलकर बाइक छीनने का आरोप लगाया है। वही शिकायत के बाद भी पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया। पीड़ित अंशुल ने तहरीर देते हुए बताया कि वह शादी समारोह में वीडियो ग्राफी का कार्य करते हैं। शुक्रवार की देर रात खुर्जा से बाइक द्वारा वापस घर लौट रहे थे। रात करीब एक बजे गांव निवासी तीन युवकों ने अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ उन्हें गांव के रास्ते पर मनोज की ट्यूबवेल के पास रोक लिया और उनकी बाइक छीन ली। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। डायल 112 पर उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की। कायस्थवाडा पुलिस ...