रांची, मई 3 -- रांची, वरीय संवाददाता। हटिया सिंह मोड़ निवासी मुन्ना सिंह से बदमाशों ने मारपीट कर गुरुवार को चेन छीनने का प्रयास किया। पीड़ित ने आरोपियों पर जगन्नाथपुर थाने में केस दर्ज कराया है। बताया कि शाम में वह बिरसा चौक गया था। तभी कार सवार पांच लोग आए और मारपीट करने लगे। गले से सोने की चेन छीनने का भी प्रयास किया। हालांकि पुलिसकर्मियों के आने पर बदमाशों हट गए। हालांकि बदमाशों ने हत्या करने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...