बांदा, नवम्बर 11 -- बांदा। संवाददाता जल जीवन मिशन में काम के दौरान ठेकेदार ने युवक से जनरेटर, लोडर व मजदूर की सुविधाएं ली। करीब 60 हजार रुपये नगर भी लिए। ठेकेदार से रुपये मांगने पर ड्राइवरों का 35 हजार रुपये दिया गया। बाकि रुपये बाद में देने की बात कही। अब युवक के रुपये मांगने पर वह टालमटोल कर रहा है। पीड़ित ने आरोपित ठेकेदार के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। देहात कोतवाली के गांव जारी निवासी भगवानदीन के मुताबिक, बिहार के खगड़िया के चौथग निवासी आनंद कुमार पुत्र घनश्याम ने जल जीवन मिशन के तहत एलएण्डटी कांस्ट्रक्शन कंपनी बांदा में टिंकी निर्माण व पाइप लाइन डालने का काम लिया था। अगस्त 2023 में ठेकेदार को जनरेटर व लोडर वाहन 35 हजार रुपये प्रतिमाह के दर से व करीब तीन माह तक 15 मजदूर भी भेजी गई थी। बताया कि ठेकेदार को जरुरत पड़ने पर 59 हजा...