मेरठ, नवम्बर 27 -- परतापुर क्षेत्र में युवक को कार में बैठाकर हरिद्वार ले जाने और होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर कुकर्म का प्रयास करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर परतापुर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। परतापुर निवासी युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पांच नवंबर को वह किसी काम से रिठानी जा रहा था। इसी दौरान कार में सवार घोपला निवासी पवन देव, अमित चौधरी और शताब्दीनगर निवासी शिवम मलिक रास्ते में मिले और उसे कार में बैठा लिया। सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अवस्थाना ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...