प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 21 -- कुंडा। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के मुरैनी धनगढ़ गांव निवासी राजेश यादव के बेटे ट्विंकल यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 20 दिसंबर को करीब तीन बजे उसके घर से कुछ दूर पर प्राथमिक विद्यालय के पास बाइक सवार दो युवक खड़े थे। उन्हें संदिग्ध समझकर ट्विंकल ने उनके नाम पता पूछा तो वे गाली देते हुए उसे पीटने लगे। शोर सुनकर गांव के लोग दौड़े तो आरोपी भागे। ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया जबकि दूसरा बाइक लेकर भाग निकला। पकड़े गए युवक ने अपना नाम शोहराब अली निवासी मदनगढ़ बेलहा बताया। यूपी 112 को फोन किया तो पुलिस पहुंची और पकड़े गए युवक को अपने साथ ले गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शोहराब समेत दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...