मैनपुरी, अगस्त 11 -- कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले से 19 वर्षीय युवती को अगवा कर लिया गया। मामले की जानकारी मिली तो युवती का पिता कोतवाली पहुंचा और पुलिस को घटना की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर दो महिलाओं सहित चार आरोपियों के खिलाफ युवती को अगवा करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के निवासी पिता ने रविवार की शाम कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 6 अगस्त को उसकी 19 वर्षीय पुत्री अचानक गायब हो गई। शाम के समय उसके भाई के मोबाइल नंबर पर पुत्री और दो युवकों का एक वीडियो सेंड किया गया। फोन पर बात की गई तो बताया गया कि आरोपी उसकी पुत्री को अगवा कर ले गए हैं और कानपुर में है। जानकारी की गई तो पता चला कि उसकी पुत्री को फर्रुखाबाद के बरघटिया घाट निवासी राहुल कश्यप अपने दोस्त विशाल कश्यप की मदद से अगवा कर ले गया है। उ...