हाथरस, जून 24 -- - शहर से सटे गांव जोगिया में युवक और जंक्शन क्षेत्र के गांव सूरतपुर में वृद्धा की अचानक से हुई हालत खराब - दोनों के परिजन उनको लेकर पहुंचे जिला अस्पताल, यहां पर डॉक्टर ने उनको किया मृत घोषित हाथरस। शहर से सटे गांव जोगिया में युवक और जंक्शन क्षेत्र के गांव सूरतपुर में वृद्धा की अचानक से हालत बिगड़ गई। दोनों के परिजन उनको लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर अपने-अपने घर चले गए। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव जोगिया निवासी 42 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र जोगेंद्र की अचानक से हालत बिगड़ गई। परिजन सुबह करीब पौने छह बजे उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीं हाथरस जंक्शन के गांव सूरतपुर निवासी 80 वर्षीय भगवान देवी पत्नी गनेशीलाल को भी परिजन अचेत हालत में जिला अ...