आजमगढ़, अगस्त 19 -- आजमगढ़, संवाददाता। युवक सहित दो लोगों का घर के भीतर फंदे से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। अतरौलिया थाना क्षेत्र में घर में भीतर छात्रा ने फांसी लगा ली थी। वहीं रानी की सराय थाना क्षेत्र में युवक का घर के भीतर लटकता शव मिला था। अंबेडकर नगर जनपद के कटका थाना क्षेत्र के रत्ना गांव निवासी 16 वर्षीया अंजली पुत्री योगेंद्र 12वीं की छात्रा थी। वह अपने ननिहाल मामा रघुवर के घर अतरौलिया थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में रह कर पढ़ाई कर रही थी। सोमवार की सुबह वह घर में काम की। इसके बाद परिवार के लोग काम के लिए खेत चले गए। करीब 10 बजे परिजन घर लौटे तो टीनशेड की पाईस से दुपट्टा के सहारे लटकता शव मिला। ममेरा भाई कमरे में मोबाइल का चार्जर लेने के लिए गया तो लटकता हुआ शव देखा। जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। वह दो भाई दो ब...