हिन्दुस्तान संवाददाता, नवम्बर 7 -- यूपी के एटा में मेहनताना मांगने पर ट्रक चालक का अपहरण करने के बाद उससे अमानवीयता बरती गई। पिटाई करने के बाद उसे शराब की बोतल में पेशाब मिलाकर पिलाने और कुकृत्य करने के प्रयास का आरोप है। घटना के बाद आरोपी उसे मरा समझकर हाइवे पर फेंक गए। ट्रक चालक ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अवागढ़ के गांव लालगढ़ी निवासी पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि करीब ढाई साल पहले आरएलपीएल ट्रांसपोर्ट माधवपुर थाना छपरोला जिला गाजियाबाद में ट्रक चलाता था। ट्रांसपोर्ट मंजीत सिंह जागड़ का है। इससे आठ हजार रुपये प्रतिमाह, 22 हजार रुपये चक्कर वेतन तय हुआ था। गाजियाबाद से विशाखापत्तनम का वह चक्कर लगाता था। ट्रांसपोर्ट में जीतू यादव निवासी शीतलपुर (एटा) मैनेजर था। इसी साल जुलाई ...