बदायूं, अक्टूबर 29 -- कुंवरगांव। थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को बाइक सवार युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। इसके बाद किशोरी के पिता ने थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस जहां युवती की तलाश में जुटी हुई थी, वहीं मंगलवार को वह खुद थाने पहुंची और बताया कि वह युवक के पास अपनी मर्जी से गई थी। फिलहाल पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है। पीड़ित पिता ने बताया कि सोमवार दोपहर के समय वह देहात क्षेत्र में फेरी लगाने गया था। घर पर उसकी पुत्रवधू और दो बेटियां मौजूद थीं। इसी दौरान एक बाइक पर सवार युवक आया और उसकी 18 वर्षीय बेटी को बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया। पिता ने बताया कि आरोपी आलम जिला संभल के थाना धनारी क्षेत्र का रहने वाला है और उसकी पुत्रवधू का फुफेरा भा...