मुजफ्फर नगर, नवम्बर 13 -- कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की शाम को सांप्रदायिक विवाद होने से बाल-बाल बचा। अलग-अलग वर्ग की युवक व युवती के एक मकान के कमरे में होने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बाहर निकाला। दोनों से पूछताछ की गई तो विवाद का निपटारा हो गया। हालाकि दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी गई है। मोहल्ला नई बस्ती निवासी दूसरे वर्ग की युवती पैठ रोड के समीप एक वर्ग के युवक के मकान से चाबी लेने गई थी। काफी देर बाद वापस न लौटने पर परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने मकान में काफी देर तक आवाज लगाई लेकिन अन्दर से कोई जबाब नहीं आया,जबकि मकान के दरवाजे अंदर से बंद थे। अनहोनी की आशंका के चलते मोहल्ले वालों को सूचना दी। कुछ ही देर में दूसरे वर्ग के लोगों की भीड जमा हो गई। मामला दो वर्...