कन्नौज, जून 7 -- तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के सतौरा गांव में गत 29 मई की दोपहर घर के बाहर बैठे दो लोगों के साथ पुरानी रंजिश के चलते मारपीट कर दी। जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सतौरा गांव निवासी सत्तार अली ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि गत 29 मई की शाम चाचा रहमत अली व उसके पड़ोसी शाहरूख के साथ बैठे थे। उसी समय पुरानी रंजिश को लेकर जैनुद्दीन, बबलू, सैनुद्दीन व जान आलम ने उनके ऊपर हमला कर दिया। उक्त लोगों ने लाठी-डंडो से उनको मारापीटा। जान से मारने की नियत से उनके सिर पर भी हमला कर दिया। शोर मचाने पर उक्त लोग असलाह लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मामले में कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि मिली तहरी...