गाज़ियाबाद, अगस्त 29 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने एक युवक व उसके साथियों पर उसके और बच्चों के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए है। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त से की। पुलिस ने मामले में छह नामजद समेत दस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में संगम विहार राजीव गार्डन कॉलोनी निवासी सुनीता के घर पर 24 अगस्त शाम करीब आठ बजे किरणपाल अपने 15 साथियों के साथ पहुंचा। आरोप है कि उसने घर में मौजूद बच्चों के साथ लाठी डंडे से मारपीट करनी शुरु कर दी। शोर सुनकर वह मौके पर पहुंची तो उनके मुंह में पिस्टल रख दी। जिसके बाद आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। उन्होंने बताया कि आरोपी क्षेत्र में नशे का कारोबार करता है। वह मासूमों को नशे की लत डलवाकर उनसे मोटी रकम वसूलता है। उनके पुत्र को भी आरोपी ने नश...