मुजफ्फर नगर, मार्च 8 -- खालापार थाना क्षेत्र के मोहल्ला किदवईनगर में एक युवक व दो दोस्तों पर युवकों ने लाठी डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में एक युवक को गंभीर चोट आयी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान ऐसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। आरोपियों ने दबंगता दिखाते हुए मारपीट के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी भी दी है। मोहल्ला किदवईनगर निवासी सैय्यदा बिन्तुल हुदा जैदी ने खालापार थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसके बेटे मोहम्मद हैदर व उसके दो साथी अली व अरशद की दूसरे पक्ष के युवकों से कहासुनी हो गयी थी। उस समय लोगों ने बीच बचाव करा दिया।आरोप है कि कुछ समय पश्चात आरोपी हाथों में धारदार हथियार लेकर आए और उसके बेटे व दोस्तों पर हमला कर दिया। हमले में उसका बेटा चाकू लगने से घायल हो गया। हमलाव...