औरंगाबाद, मई 20 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। कासमा थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के ललितपुर रेलवे स्टेशन से एक युवक को बरामद किया है, जिसके अपहरण की शिकायत दर्ज की गई थी। जांच में पता चला कि अपहरण की बात गलत थी और युवक मानसिक तनाव के कारण घर से भाग गया था। थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि भदुकी खुर्द निवासी मुमताज आलम ने 15 मई को अपने पुत्र के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि 13 मई को अज्ञात लोगों ने उनकी सीमेंट, बालू और छड़ की दुकान से युवक का अपहरण कर लिया। इसी बीच ललितपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस बल ने युवक को हिरासत में लिया और कासमा थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही कासमा पुलिस की एक टीम ललितपुर पहुंची और युवक को बरामद कर थाना लाई। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसकी दुकान की एक डायरी, जिसमें 25-30 लाख रुपये का हिसाब था,...