नैनीताल, जनवरी 9 -- नैनीताल। मल्लीताल स्थित राजभवन रोड पर शुक्रवार शाम एक असंतुलित होकर सड़क से करीब 30 फीट नीचे न्यू पालिका बाजार में जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही वहां मौजूद दुकानदार मुनीब रहमान ने अन्य लोगों की मदद से घायल युवक को बाइक के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। पीएमएस डॉ. टीके टम्टा ने बताया कि घायल युवक की पहचान शेरवानी क्षेत्र निवासी अनूप राज के रूप में हुई है। घायल का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार युवक नशे में होने के कारण असंतुलित होकर गिर गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...