धनबाद, नवम्बर 29 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के युवक व युवती के भागने का मामला तुल पकड़ रहा है। जोड़ापोखर एक नम्बर के रहने वाले बिजली मिस्त्री का काम करने वाला युवक एक युवती को लेकर फरार हो गया है। इस घटना के बाद युवती के परिजनों ने जोड़ापोखर थाना में लिखित शिकायत दर्ज किया गया। जोड़ापोखर पुलिस ने युवक के परिजनों से पूछताछ कर रही है। दोनों के बरामदगी को लेकर पुलिस ने युवती के सहेलियों और युवक ने दोस्तों को बुलाकर पूछताछ कर रही है। बताते हैं कि युवक व युवती के पूर्व में भी घर में गायब होने का मामला सामने आया था। उसके बाद दोनों को बरामद किया गया था। इधर दोनों के गायब होने के बाद पुलिस विभिन्न क्षेत्रो में छापामारी कर रही है। परिवार के लोग भी अपने स्तर से खोज रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...