जौनपुर, अगस्त 28 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। मछलीशहर पड़ाव पर सोमवार की शाम को तेज और जल जमाव के बीच खंभे से उतरे बिजली के करंट की चपेट में आकर एक युवती सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में सीआरओ के नेतृत्व में गठित कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर लापरवाह जेई विद्युत, जेई नगर पालिका को सस्पेंड कर दिया गया। एक्सईएन विद्युत सहित तीन लोगों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। सही और संतोषजनक जवाब न मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी। मृतकों के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा राशि दी जाएगी। तेज बारिश और और जल जमाव के बीच सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे मछलीशहर पड़ाव पर खंभे के पास 22 वर्षीय मियांपुर निवासी प्राची मिश्रा खड़ी थी। घर जाने के लिए वह ऑटो का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान उतरे करंट की चपेट में आकर वह गिर गई। उसे बचाने के लिए दौड़ा 18 वर...