प्रयागराज, फरवरी 20 -- झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। आजाद नगर नई झूंसी केवटाना बस्ती स्थित लॉज (होटल) में ठहरी महिला की हत्या के मामले में स्थानीय पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच भी लगी है, महिला व आरोपी युवक की पहचान के लिए पुलिस ने प्रदेश के जिलों के साथ आसपास के प्रदेशों में भी दोनों की फुटेज भेजी है। लेकिन न तो मृतक महिला की पहचान हो सकी न ही आरोपी की। बतादें कि मंगलवार की शाम श्रद्धालु बनकर आए युवक ने युवती को पत्नी बताकर झूंसी के आजाद नगर में संजय कुमार बिंद के लाज में ठहरे और देर रात युवक ने युवती की गला रेत कर हत्या कर फरार हो गया। बुधवार सुबह लॉज में ठहरे अन्य किराएदार उठे तो बाथरूम में युवती का खून से लथपथ शव मिला, जिससे वहा हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। हत्या के खुलासे के लिए स्था...