मथुरा, जुलाई 21 -- मथुरा। कोतवाली पुलिस ने माल गोदाम रोड स्थित गेस्ट हाउस में आपसी विवाद के दौरान दोस्त को गोली मारने के आरोपी का सहयोग करने के आरोप में वांछित गेस्ट हाउस संचालक को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। कोतवाली में शांति नगर निवासी सुशील कुमार ने तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि शुक्रवार रात माल गोदाम रोड, नये बस स्टैंड के सामने स्थित कनिष्का गेस्ट हाउस में शांति नगर निवासी युवक कृष्ण कांत अपने दोस्त निखिल उर्फ निक्की के साथ खा-पी रहे थे। इनमें किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान आवेश में आकर निखिल उर्फ निक्की ने उसके भाई को जान से मारने की नीयत से गोली मार कर घायल कर दिया था, जिसे उपचार को भर्ती कराया गया। तहरीर में आरोप लगाया कि रूप किशोर ने उसे व पुलिस को सूचना तक नहीं दी और सबूत नष्ट करने के उद्देश्य ...