उरई, अक्टूबर 13 -- उरई। प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा सोमवार को युवक मंगल दल के पदाधिकारियों को खेलकूद सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार की सराहना की। सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि सरकार युवाओं को खेलकूद के लिए प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है जिससे वह प्रदेश व देश में अपना नाम रोशन कर सकें। उन्होंने सामग्री का सही प्रयोग का खेलकूद गतिविधियों के आयोजन पर पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान पांच पुरुष व पांच महिला मंगल दलों के पदाधिकारियों को सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन, पीडी अखिलेश तिवारी, डीडीओ निशांत पाण्डेय, युवा कल्याण अधिकारी राजीव उपाध्याय, अर्चना प्रजापति सहित तमाम लोग रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...