अमरोहा, अक्टूबर 14 -- अमरोहा। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ के जुपिटर हाल में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में मंगल दलों को प्रोत्साहन खेल सामग्री वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिले में भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इसके बाद जिले के युवक मंगल दल एवं महिमा मंगल दलों को रामलीला मैदान अमरोहा में खेल सामग्री का वितरण किया गया। डीएम निधि गुप्ता, सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा ने युवाओं का मार्गदर्शन किया। आयोजक जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि कुमार ने युवा कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी गौरव कुमार, प्रदीप कुमार, अंकुर प्रकाश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...