पीलीभीत, दिसम्बर 21 -- दियोरिया कला। मोबाइल पर बातचीत के बाद प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर चला गया। युवती के पिता ने मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी है। कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम निवासी शख्स की पुत्री का किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच युवती का अपने प्रेमी से मोबाइल फोन पर कुछ बातचीत की। बातचीत के बाद 14 दिसम्बर को करीब तीन बजे वह घर से चली गई। घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तभी फरार पुत्री के पिता भगवानदास ने काफी खोजबीन की। पुलिस ने तहरीर के आधार अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी गौतम सिंह ने बताया है कि तहरीर के आधार पर अज्ञात युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...