अलीगढ़, नवम्बर 24 -- खैर, संवाददाता। उसरम निवासी एक युवक के साथ रास्ते में मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद व तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उसरम निवासी कृष्णा कुमार पुत्र अजीत 22 नवम्बर को बाइक से किसी कार्य से पुलिस चौकी की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में नामजद दीपक पुत्र कृष्णा निवासी उसरम तथा उसके साथ आए तीन अज्ञात युवकों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि आरोपियों ने पहले धक्का-मुक्की की, फिर लात-घूंसों से हमला कर उसे जमीन पर गिरा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचने लगे तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली खैर में दीपक व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एसएचओ हरिभान सिंह राठौड़ ने मामले की जांच एसआई संजीव कुमार को सौंपते...