अयोध्या, मई 6 -- मयाबाजार, संवाददाता । महराजगंज पुलिस ने दलित युवक से मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना के चोटहिल पीड़ित का ही शांति भंग में चालान कर दिया था। जो एसडीएम कोर्ट के लिए बेल बांड भरते समय अचानक वेहोश होकर गिर पड़ा था। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।सारंगपुर निवासी पीड़ित मनोज कन्नोजिया ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया था कि वह 30 अप्रैल की सुबह वह शौच के लिए गया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि पहले से घात लगाकर बैठे ग्राम प्रधान के सहयोगी गांव के ही मंजीत वर्मा व राम पाल वर्मा ने अचानक पीड़ित को दबोच लिया और लात घुसे डंडे से मरने लगे पीड़ित चिल्लाता रहा। परन्तु हमलावरों ने पीड़ित को गाली गलौज के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारते पीटते रहे। शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणो के आने पर पीड़ित को बचाया। शुक्रवार...