देवरिया, नवम्बर 18 -- महुआडीह , हिन्दुस्तान संवाद। पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर जनलेवा हमला करने वाले तीन मनबढ़ युवकों के विरूद्ध पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। महुआडीह थाना क्षेत्र के चिउरहा खास के सेमरहा टोला निवासी दीपक यादव पुत्र रामप्रीत यादव ने पुलिस को तहरीर देकर लगाया कि शनिवार को वे अपनी धान की फसल काटने जा थे। कि उसी दौरान पुरानी रंजीश को लेकर कुछ युवकों ने उनपर हमला कर दिया और चाकू व पंच से मारपीट कर घायल कर दिया,जिससे वे घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही रंजीत चौहान पुत्र महगू चौहान, छोटू चौहान पुत्र विरंमदेव चौहान व दीपक चौहान पुत्र रविन्द्र चौहान के विरूद्ध हत्या के प्रयास का केस दर्ज क...