मुजफ्फर नगर, जुलाई 12 -- चरथावल, संवाददाता। तीन दिन पूर्व रोनी हरजीपुर गांव में मृतक गोवंश को गड्ढे में दबवाने गए युवक अजय कुमार पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था। इस मामले को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने पीड़ित युवक के भाई उपेन्द्र की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा दोनों पक्षों के 80 लोगों को मुचलका पाबंद किया है। जानकारी के अनुसार गांव रोनी हरजीपुर गांव में मृतक गोवंश को गढ्ढे में दबवाने गये युवक अजय कुमार पर पर कुछ लोगों ने जान से मारने की नीयत से धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। भाई को बचाने गये उपेन्द्र एवं अन्य लोगों को भी जान से मारने की धमकी दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी भिजवाया। पीड़ित युवक के भाई उपेन्द्र ने छह लोगों को न...