लखनऊ, दिसम्बर 17 -- पत्नी संग बच्चे की दवा लेकर कार से लौट रहे युवक को एसयूवी व कार सवार करीब आठ लोगों ने रोक लिया। युवक की पिटाई कर उसकी चेन लूट ली और उसकी पत्नी से अभद्रता की। आरोप है कि कुछ देर बाद दबंगों ने पीड़ित के घर पहुंचकर हमला व तोड़फोड़ करते हुए फायरिंग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो भाइयों समेत आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटनास्थल पर मिले खोखे को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। बिजनौर इलाके के एक गांव निवासी किसान के मुताबिक उसका बेटा अपनी पत्नी के साथ कार से बच्चे की दवा लेने संजीवनी अस्पताल गया था। वहां से सोमवार रात 12 बजे वापस घर आ रहे थे। तभी नहर से गांव की तरफ मुड़ते ही स्कॉर्पियो व अल्टो कार से दिलीप यादव अपने 8-10 साथियों के साथ तमंचा दिखाकर उनके बेटे व बहू को रोक लिया। आरोप है कि रोकने के बाद सभी ने उनके बेटे ...