संभल, मई 31 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव मिर्जापुर नसरुल्ला निवासी मोहम्मद अकरम पुत्र अल्लादीन ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि जिला बदायूं के थाना इस्लामनगर निवासी एक युवक ने उसे अपने साथ मोबाइल फोन का कारोबार करने का झांसा देकर साढे 17 लाख रुपए की रकम ले ली। इसके बाद युवक ने मोबाइल का कारोबार नहीं किया। रकम मांगने पर वापस ना लौट कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जिला बदायूं के थाना इस्लामनगर के गांव अल्लेपुर निवासी युवक हिमांशु वार्ष्णेय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...