काशीपुर, मई 10 -- जसपुर। एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ब्लॉक क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें आरोप लगाया कि ग्राम रायपुर निवासी अमित कुमार से उसका 8 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान वह दो बार गर्भवती हो गई, तो उसे दवाई खिलाकर गर्भपात करा दिया। जब भी वह उससे शादी के लिए कहती तो वह मना कर देता था। इसको लेकर गांव में भी पंचायत हुई, लेकिन युवक उसके साथ शादी करने को राजी नहीं हुआ। आरोप लगाया कि युवक एवं उसका भाई उसे जान से मारने की धमकी दे रहे है। पुलिस ने आरोपी और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान...