गोरखपुर, जुलाई 22 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के एक गांव की अनुसूचित जाति की युवती ने मोतीराम अड्डा के एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और गर्भवती होने के बाद गर्भपात कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। चौरीचौरा पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि उसका प्रेम प्रसंग एक साल से मोतीराम अड्डा निवासी एक युवक के साथ चल रहा है। प्रेम प्रसंग के दौरान युवक उसे और परिवार वालों को यह विश्वास दिलाता रहा कि वह शादी करेगा। शादी का झांसा देकर उसने कई बार शारीरिक संबंध बनाया। जिसके कारण वह चार माह की गर्भवती हो गई है। इस बात की जानकारी परिवार के लोगों ने युवक को दी तो वह इस बात को मानने से इनकार कर रहा है। वह गर्भपात कराने का दबाव बना रहा है। बात न मानने पर उसे व परिजनों को जा...