गोरखपुर, अप्रैल 22 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह एक शादी में गई थी। जहां बातचीत के दौरान बिलारी मठिया निवासी विशाल पासवान ने उससे शादी का आश्वासन दिया था। इसी बीच विशाल ने अपने मोबाइल में कुछ आपत्तिजनक फोटो व वीडियो काल का स्क्रीन शॉट रख लिया। जिससे वायरल करने की धमकी देने लगा। साथ ही वीडियो कॉल करके निवस्त्र दिखने के लिए दवाब बनाने लगा। मना करने पर मम्मी व भाई को फोन कर भद्दी-भद्दी गाली व जानमाल कि धमकी देना शुरू कर दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...