मेरठ, नवम्बर 20 -- सरधना। बिनौली रोड स्थित एक कालोनी में अपनी बहन से मिलने आए युवक पर उसके जीजा व अन्य ने लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। युवक को बुरी तरह पीटा। बाद में आरोपी लहूलुहान हालत में उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। घायल युवक को परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। दबथुवा निवासी अमित पुत्र रामसिंह ने बताया कि उसकी बहन राखी की शादी करनावल कस्बे में हुई है। भाईदूज के दिन से दोनों पति पत्नी में विवाद चल रहा है जिसके चलते राखी अपनी देवरानी के पास बिनौली रोड स्थित कालोनी में रह रही है। अमित ने बताया कि बुधवार को वह अपनी बहन से मिलने कालोनी में पहुंचा। वहां से वापस आते समय उसके जीजा व दो अन्य ने उसे सड़क पर रोक लिया। पहले गाली गलौज की और फिर उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। उसे...