मुरादाबाद, जून 12 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हरथला निवासी सोनू ने पुलिस को तहरीर दी कि बीते दिन वह बाजार से लौटकर घर जा रहा था। आरोप लगाया कि उसी दौरान हरथला रामलीला ग्राउंड के पास विहान उर्फ दीपक अपने साथी छोटू के साथ उसे घेर लिया। आरोपियों ने सोनू संग मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर उसके सिर में पत्थर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में आरोपी भाग निकले। जानकारी होने पर सोनू के परिजन आरोपी के घर शिकायत करने गए तो आरोपी के घर वाले उल्टा उन्हीं पर हावी हो गए और झूठे एससी-एसटी एक्ट के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर पर दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...