शाहजहांपुर, दिसम्बर 26 -- तिलहर। ग्रामीण ने एक युवक पर पुत्री के साथ दुराचार करने का आरोप लगाया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के एक ग्रामीण ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग 9 बजे वह परिवार के साथ घर पर सो रहा था तभी गांव का एक युवक ने उसके घर में आकर उसकी पुत्री को डरा धमकाकर उसके साथ दुराचार किया। युवक के चले जाने पर पुत्री ने घर पर इसकी जानकारी दी इसके बाद ग्रामीण ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर दी। उधर गांव में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग होने की चर्चा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...