काशीपुर, मई 22 -- बाजपुर। नगर क्षेत्र निवासी एक महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर एक युवक पर उसकी 15 वर्षीय बेटी का बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने बताया कि बीते 19 मई को एक युवक उसकी नाबालिग बेटी को भगाकर ले गया। वह युवक के घर पूछने गई। इस दौरान युवक परिजन घर छोड़कर चले गए। तलाश करने पर उसकी बेटी का कोइ पता नहीं चला। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि तहरीर पर आरोपी विशाल के खिलाफ केस दर्ज कर पड़ताल की जा रही है। किशोरी को बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...