काशीपुर, फरवरी 19 -- बाजपुर। बाजपुर के एक युवक ने घर से एक मोबाइल फोन व 20 हजार रुपए चोरी करने का एक युवक पर आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को मामले में तहरीर दी है। चीनी मिल निवासी हनीफ पुत्र मोहम्मद ने मंगलवार को कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार देर रात उसके घर से एक मोबाइल फोन व 20 हजार चोरी हो गए हैं। पीड़ित ने मुड़िया पिस्तौर निवासी एक युवक पर चोरी की वारदात को अंजाम देने शक जताया है। पुलिस ने जांच की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...