कुशीनगर, फरवरी 29 -- कुशीनरग, वरिष्ठ संवाददाता।सड़क हादसे से संबंधित मुकदमे में युवक को नामजद आरोपित बनाने का भय दिखाना कप्तानगंज के सिपाही आशीष यादव व शेखर चौधरी को महंगा पड़ गया। युवक की मां की शिकायत पर एसपी धवल जायसवाल ने बुधवार को दोनों को निलंबित कर दिया। जिला मुख्यालय पहुंची महिला ने एसपी को बताया कि कप्तानगंज उप-नगर में उनका बेटा पटरी किनारे छोटी सी दुकान चला परिवार का भरण पोषण करता है। बेटे की दुकान के सामने बीते रविवार को तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी थी। इससे बाइक सवार वृद्ध सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, वहां से घायलों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद पहुंचे पुलिसकर्मी ऑटो को थाने ले गए। अगले दिन दो सिपाही बेटे के पास पहुंचे और ए...