रुद्रपुर, मई 3 -- सितारगंज, संवाददाता। एक युवक पर महिला के घर में घुसकर तोड़फोड़ और घर में आग लगाने का आरोप है। मामले में महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। एक महिला ने पुलिस को बताया कि वह एक कंपनी में काम करती है। एक मई की रात करीब ग्यारह बजे नानकमत्ता के ग्राम बिचुवा निवासी युवक उसके घर में घुस गया। उसने घर की एक दीवार, टॉयलेट सीट, अलमारी सहित घर-गृहस्थी का सभी सामान तोड़ दिया। इसके बाद उन सामान व गैस सिलेंडर को एक जगह एकत्र कर आग लगा दी। इस कृत्य का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। युवक उस पर बदनीयती रखता था। आते-जाते उससे छेड़खानी करता था। वह शादी करने का दबाव बना रहा था। इससे तंग होकर उसने जगह बदल ली, लेकिन युवक ने उसका यहां भी पीछा नहीं छोड़ा। कहा आग में 15 हजार की नकदी, अलमारी, साड़ी, कपड़े, गैस सिलेंडर, चांदी की पायल, ...